क्या जिंदगी के मायने होंगे अब तुम्हारे लिए ? क्या तुम वही रहोगी? या तुम किसी और के रंग में रंगोगी? या किसी रंग में रंग के भी अपना रंग बिखेरोगी? क्या जिंदगी बदल जायेगी तुम्हारी? क्या तुम्हे अपने बालों को छोटा करने की इजाजत मिलेगी? क्या है ये जिंदगी तुम्हारे लिए क्या ये नई है? क्या तुम्हे इस में कुछ भी नया सा लगता है, या ये वही पुरानी जिंदगी नई चमचमाती साड़ी पहन कर तुम्हारे सामने आ गई है? कितनी इजाजत है तुम्हे, और कितनी पाबंदी और सबसे जरूरी सवाल पूछ रही हूं क्या तुम खुश हो वहां?