Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

रस्सी और तांगा

 शहर के एक छोर पर खडा़ आदमी तांगे कि रस्सी अपनी हाथ में लिये खड़ा रहता है वो ना तांगा अपने घर की आंगन में बांधना चाहता है नाही वो उसे खुद से दूर करने कि सोचता है तांगा अगर घर कि आंगन में पड़ा रहा तो एक दिन उसका मुल महत्व खो जायेगा और अगर वो चलता रहा तो  शायद थक जायेगा बस इसी डर कि वजह से आदमी हाथों में रस्सियों कि ढेर लिये घूमता है वो धीरे धीरे रस्सी छोड़ता जाता है और तांगा धूल में खोता जाता हैं

सूरज और धरती

सूरज और धरती के रिस्ते मे फासले बहुत है इसका यह मतलब नहीं कि सूरज धरती को देखना  बन्द कर देता है या उसे देख गुस्से से मूहं फुला लेता है चांद को उसके आगे-पीछे देख के वो कुंठित नहीं है और ना ही वो इस बात पे ख़फा है वो जानता है धरती उसका सर्व है  पर वो उसे पाना नहीं चाहता।