लिखी अनगिनत प्रेम कहानियां
अंकों और शब्दों के बीच
होते हुए अपना घर बनाती है
शांत मन से लिखी
और, उद्वेग मन से
मिटाई हुई कहानियां
प्रेम भरे हृदय से सींची हुई
और, उधेड़ मन से काटि हुई कहानियां
नाम के शब्दों से जुड़ी
फुलों वाली कहानियां
बेनाम रिश्तों की
खूबशूरत कहानियां
पिछले पन्नों पर
आंखें मूंद सोती हुई कहानियां