इश्क की जरूरत
या तो सबसे पहले है,
या फिर आखरी।
नंग-धडंग इंसान
खाली पेट के साथ
अगर इश्क, मुहब्बत की बाते करें
तो बड़ा अटपटा लगेगा।
इश्क को हमेशा से
मखमली चादर पसंद रहे हैं
वो अक्सर अपना रुख
बहुत सोच समझ कर मोड़ता है।
बीच-बीच की तलफ़ रखने वाले
हमेशा बीच के रास्ते चुनते दिखते हैं
बीच का इश्क आपको अपंग बनाता है।