Skip to main content

कमरा नंबर 220








बारिश और होस्टल आहा! सुकून।
हेलो दी मैं आपकी रूममेट बोल रहीं हूं, दरवाजा बंद है, ताला लगा है। आप कब तक आयेंगी। 
रूममेट? 
रूममेट, जिसका इंतजार मुझे शायद ही रहा हो। कमरा नंबर 220 में एक शख्स आने वाला है। कमरा नंबर 220, जो पिछले 2 महीनों से सिर्फ मेरा रहा है। सिर्फ मेरा। 
मैंने और कमरा नंबर 220 ने साथ-साथ कॉलेज की बारिश देखी है। अहा! बारिश और मेरा कमरा कितना सुकून अहसास देता है। बारिश जब हवा के साथ आती है तो वो कमरे की बालकनी से अंदर आके करंट पानी खेल के जाती है। कमरा, जिसपे मेरा एकाकिक वर्चस्व रहा है। कमरा, जिसमे मैं कॉलेज से आते ही धब्ब से बिस्तर पर पड़ के पंखे के नीचे अपने बाल खोल कर बालकनी से बाहर बादल देखा करती हूं। कमरा, जिसे मैंने अब तक अकेले जिया है। 
हेलो?
हां, मैं अभी ऑडिटोरियम में हूं, तुम कहां हो?
मैं होस्टल में हूं। कमरे के बाहर।
कितने देर से खड़ी हो?
सुबह से ही आई हूं। ऑफिस का काम करा के ये लोग रूम अलॉट किए है। 
अच्छा..... यार मैं तो 6 बजे तक आऊंगी। तुम उम्मम्म.... तुम्हारे साथ कोई और है?
पापा थे चले गए वो।
अच्छा, सामान भी है?
हां, एक बैग है।
अभी आना जरूरी है?
आ जाती तो ठीक रहता, सुबह से भाग-दौड़ ही रहे हैं थोड़ा आराम कर लेते। 
अच्छा ठीक है, आते हैं। 
कमरा नंबर 220 अब मेरे अकेले का नहीं रहेगा। कौन है लड़की? कहां से आई है? क्या नाम बताया था? ओह, सब भूलते जा रही हूं। 
पूरे रास्ते मैं यही सोचते-सोचते होस्टल आ गई थी।
कमरे के दरवाजे पर पहुंच कर देखा वहां एक बैग पड़ा था और कोई था नहीं।
कैसी लड़की है, फोन करके खुद गायब हो जाती है। मैंने फिर फोन मिलाया। 
हेलो? कहां हो, मैं आ गई हूं।
अच्छा, आ गई आप ठीक है मैं आती हूं। 
सफेद कुर्ता, छोटा कद, चमकीली आंखे और थके हुए चेहरे ने मेरी ओर मुस्कुराकर देखा। 
मैंने फिर ताला खोला। 
सामने का बिस्तर खाली था। उसे उसका एरिया बताया। थोड़ी बहुत बात की जिसमे सिर्फ हाय, हेलो ही था और मैं वहां से ऑडिटोरियम के लिए निकल गई। 
बच्ची दिखती है, कौन सा कोर्स होगा? फिर से ख्यालों का अंबार और फिर से वही सारी बातें मेरे जहन में कौंधने लगीं। पता नहीं कैसी होगी?
शाम होते ही मैं वापस कमरे में आई। कमरा, जिसका ताला दोपहर तक मैं खोला करती थी, वह आज अंदर से बंद है। अजीब है यह सब। 
मैंने दरवाजा दो, तीन बार पीटा उसके बाद दरवाजा खुला। 
मुझे लगा पहले बात करते हैं। अपना बेस्ट तो देना ही पड़ेगा, आखिर रहना तो इसी कमरे में है। वह भी एक साल। 
मैं अपनी दिनचर्या बताई। कैसे यूनिवर्सिटी में NAAC को आने को लेकर कार्यक्रम हो रहा है। क्या-क्या तैयारियां चल रहीं हैं और, मैं उसमे पार्टिसिपेट कर रही हूं। वगैरह-वगैरह। 
उधर से जवाब आया अच्छा....
तुमने नाम क्या बताया था?
शिवानी
कहां से हो?
गाजीपुर।
कौन सा कोर्स?
एजुकेशन, B.ed.
कोर्स तो पहले से ही स्टार्ट है, तुम लेट आई हो।
हां, मेरी तबियत ठीक नहीं थी।
अच्छा। तुम्हारे ही डिपार्टमेंट से एक लड़की इसी फ्लोर पर रहती है।
अच्छा, कमरा कौन सा है।
पता नही यार। 
यह सब बातें बता देने के बाद मैं हाथ मुंह धुलने चली गई। 
वापस आके मैंने पूछा, और कैसा था आज का दिन?
ठीक ही था। बस थका दिए ये लोग। यहां जाओ, वहां जाओ।
हां, ये तो होता ही है। 
चलो 8 बज गए है। मेस चलते है। 
ठीक है दी।
मैं और शिवानी मेस की तरफ गए। मैंने उसे 2 मेस के बारे में बताया। और मैं जिस मेस में खाती थी मैं उसी मेस में ले गई। यह भी बताया की अगर खाना ठीक ना लगे तो दूसरा मेस भी ट्राई कर लेना। इस पर उसका जवाब था ठीक है, पहले खा कर देखते हैं।
होस्टल में रूममेट के किस्से बड़े डरावने रहे थे। किसी का रूममेट के साथ झगड़ा होना, किसी का उसके रूम से समान गायब हो जाना और उसका इल्जाम रूममेट पर आना। ताला बंद कर के बिना बताए चले जाना। बात-बात पर बहस होना। यह सारे किस्से आम थे। मैं रूममेट से यह सब नहीं चाहती थी। इस डर की वजह से जब नए सेशन का रूम एलॉटमेंट शुरू हुआ था मैने अपना बचा-खुचा सामान अपने तरफ रख लिया था और, दूसरी तरफ खाली जगह छोड़ रखी थी। 
जो डर मेरे मन में था वही शायद सामने वाले के मन में भी रहा हो यह ठीक-ठीक कह पाना मुश्किल है। 
इन सब के बीच शिवानी का रवैया अलग रहा। उसने मुझे खुले मन से अपनाया। मैं आमतौर पर फोटो खिंचाने से कतराती हूं, पर शिवानी मुझे कैमरा फेस करना सीखा गई। 
मुझे याद है मैं ऑडिटोरियम से आई थी, पंजाबी लड़की जैसा पोशाक पहन रखा था। बालों में परांदा लगाया था और रूम पर आते ही रोज की तरह ही मैं कपड़े बदलने फटाफट भाग रही थी की शिवानी ने कहा, दी आइए ना फोटो खींचू आपकी।
फोटो? नहीं, यार रहने दो।
आइए ना।
उसने मुझे पोज करने को कहा।
पोज और मेरा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। यह बात शायद वह नहीं जानती थी। उसने कुछ-कुछ कहा पोज करने को मैने ठीक वैसे ही कर दिया। 
शिवानी मेरे साथ घुलने मिलने लगी और मैं उसके साथ। जो खाली जगह क्लास रूम में शुरू हुई थी वह शिवानी भरने लगी थी। शिवानी का मुझे दीदी कहना बहुत अच्छा लगने लगा था। वह जब भी मुझे दीदी कहती मुझे ऐसा लगता कितनी बड़ी जिम्मेदारी है यह छोटी सी बच्ची। और इस जिम्मेदारी को मैने सहर्ष स्वीकारा था। मुझे लगता था वक्त गुजरते शिवानी का उठना-बैठना मेरे साथ कम हो जाएगा पर हुआ इसके ठीक विपरीत। हम दोनो साथ-साथ बाहर जाने लगे। जरूरत की कुछ चीजें अगर चाहिए होती थी तो हम साथ ही जाया करते थे। हमारी रातों की लंबी बातें, सुबह उठ कर गाना गाना, रोज एक-दूसरे को अपनी दिनचर्या बताना यह सब आम होने लगा था। हमारी जिंदगी में ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके साथ हम हंसते है, पर ऐसे बहुत कम लोग होते है जिनके साथ हम रोते है। शिवानी उन कम लोगों में से एक है। (काला टीका)
सोसाइटी के सोशल स्ट्रक्चर को लेकर हमारी लंबी बात होती रही थी। उसमे भी खास करके औरतों की जगह का। क्या मायने है घर से बाहर आकर पढ़ने का? क्या मायने है बाहर से पढ़ कर घर में वापस जाने का?यह सब बातें करते करते हम अक्सर सो जाया करते। 
सैटरडे नाइट हमारी ऑफिशियल चंपी नाइट होने लगी थी। एक दूसरे को एग्जाम टाइम में पढ़ने के लिए जगाए रखने का सिलसिला शुरू हो चुका था। 
डर से शुरू हुआ रिश्ता मखमली चादर में लिपटने लगा था। 🌸





Comments

Akash Tripathi said…
Waah mja aagya padhkar bahut badhiya😄
suruchi kumari said…
Thank you so much 😊
Priyanka Soni said…
Amazing story and writing skill too 👏
Anonymous said…
Isko padh ke mere aankho mei aasun a gye di.... Aapne kitna ache se aap dono k Safar ko bta diya ..jisme ek roommate k dimaag mei aane wali saari shuruati baate bhi bakhubi likhi h aapna ❤️❤️❤️
Anonymous said…
This comment has been removed by a blog administrator.
Anonymous said…
Ye padhte padhte har line me apne hostel or college life ko aihsas kr rhi thi...... bhut achha

Popular posts from this blog

गुलदस्ता वाला चेहरा

शायद वो भूल गया है मुझे  3 हफ्ते हो गए और मेरी कोई  खबर नहीं। क्यों जरूरी हूं मैं उसके लिए  उसके जिंदगी में बहारों की  क्या कमी है? मोबाइल की नोटिफिकेशन  निहारती मै, उसके मेसेजेज का वेट करती मै, कितनी अजीब लगती हूं। खुद से बातें करके मैने  घर के कोने में एक  बड़ा सा ऊन का गट्ठर तैयार कर लिया है रोज उस गट्ठर को सुबह-शाम देखती हूं दोपहर को उसके कंधे पर सोती हूं और  शाम ढले उसके बाहों से सरक कर फिर से जमीन पर आ लगती हूं। जब गट्ठर से जी भर जाए तो  फिर से मोबाइल का नोटिफिकेशन  निहार लेती हूं  और फिर से वही निराशा। कितनी दयनीय हो गई हूं मैं! कल सुबह उठ के मैने यही सोचा  की मैं आज उस ऊन के गट्ठर को  खिड़की से बाहर फेक दूंगी और उस जगह पर खुद को सजाऊंगी और आज जब खिड़की खोली तो  वो अपने गुलदस्ते वाले चेहरे के साथ खड़ा था।

भगवान

किताबों की पढ़ी पढ़ाई बातें अब पुरानी हो चुकी हैं। जमाना इंटरनेट का है और ज्ञान अर्जित करने का एक मात्र श्रोत भी। किताबों में देखने से आँखें एक जगह टिकी रहती हैं और आंखों का एक जगह टिकना इंसान के लिए घातक है क्योंकि चंचल मन अति रैंडम। थर्मोडायनेमिक्स के नियम के अनुसार इंसान को रैंडम रहना बहुत जरूरी है अगर वो इक्विलिब्रियम में आ गया तो वह भगवान को प्यारा हो जाएगा।  भगवान के नाम से यह बात याद आती है कि उनकी भी इच्छाएं अब जागृत हो गई हैं और इस बात का पता इंसान को सबसे ज्यादा है। इंसान यह सब जानता है कि भगवान को सोना कब है, जागना कब है, ठंड में गर्मी वाले कपड़े पहनाने हैं, गर्मी में ऐसी में रखना है और, प्रसाद में मेवा मिष्ठान चढ़ाना है।  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इंसान इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ यह पता कर चुका है कि भगवान का घर कहां है? वो आए दिन हर गली, शहर, मुहल्ले में उनके घर बनाता है। बेघर हो चुके भगवान के सर पर छत देता है।  इकोनॉमी की इस दौड़ में जिस तरह भारत दौड़ लगा के आगे आ चुका है ठीक उसी तरह इंसान भी भगवान से दौड़ लगा के आगे निकल आया है। अब सवाल यह है कि भगवान अग...

खबरें विस्तार से

नमस्कार, आप सबका स्वागत है खबरें विस्तार से में।  आज की हमारी पहली खबर आई है शामपुर से। शामपुर में एक औरत ने मौसम को देखते हुए तीज करने से किया इन्कार। महिला का कहना है की वो इतने गर्मी के मौसम में निर्जला व्रत नहीं रख सकती। हालांकि उसने अपने ससुरालवालों से बात की थी की क्या इस व्रत को पानी के साथ रख ले? पर ससुरालवालोंं ने साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने अपने पुरखों से चली आ रही इस व्रत को अपना धर्म बताया है। महिला के इन्कार कर देने से उसके पति अब काफी चिंतित है। क्योंकि उन्हें हर साल मिलने वाला अमृत इस साल नही मिल पाएगा। जिससे उनके जान जाने की भी कयास लगाई जा रही है। दूसरी तरफ एक यह भी हवा रिपोर्ट आई है की महिलाओं का मानना है की तीज की वजह से उनके पति अमर हो जाने के कगार पे है। और वो इस बात से काफी खफ़ा है। उनके अमर हो जाने से घरेलू हिंसा में और भी वृद्धि हो सकती है। बहरहाल इसका कोई ठोस उपाय अभी तक महिलाएं नहीं ढूंढ पाई है।  आज की हमारी दूसरी खबर है दोपहरवादी से। दोपहरवादी के एक रेस्टुरेंट में एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपने गर्लफ्रेंड का बिल पे कर दिया और इस बात से नाराज गर्लफ्रेंड ने व...