Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

अपने यादों से कहो

अपने यादों से कहो अपने सारे बिखरे- पड़े पल समेट के ले जाएं घर के कोनों में बिखरे कागजों कि तरह ये मुझसे जाने अनजाने चिपकती रहती है मै कभी इन्हें झटक के आगे बढ़ जाती हूं तो कभी इन्हें समेट के खूद को खो देती हूं मैं जितनी बार इन्हें बांधना चाहूं ये उतनी बार कोने से सरक के घर मे फैलती जाती हैं अपने यादों से कहो अपने सारे बिखरे-पड़े पल समेट के ले जाएं

मेरे निसांं

कल का निकला सूरज धीरे धीरे अस्त हो रहा है रंग जो भरा था मैंने सफेदी पे धीरे धीरे वो कोरा हो रहा है दिल कभी ना खत्म होने की आरजू रखता जरूर है ख्बाबों को फूलों सा महकाने कि चाहत रखता जरूर है पर अब ये आरजू, ये ख्वाब सब सिर्फ मेरे होगें उन्हें रंग देने कि चाहत और खवाहिश भी सिर्फ मेरी होगी मैली फर्श पे मैने कदम रखा जरूर है उसके धब्बे अपने पैरों में ले, अपनी गलियों में आ गई उन्हें फुरसत हो तो वो देखे मैने उनके दरवाजे पे अपना निसांं छोडा है