ब्याह





ऐ पर्वतीया खेत पे आज काहे नहीं आई थी।

लड़के वाले देखने आये थे।


देखने?

हां ब्याह होने वाला है हमारा

हाये मईया मोरी, कल तक तू तो ब्याह के नाम से चिढ़ती थी आज अचानक क्या हो गया?

तो तू का चाहती है .. हम जिन्दगी भर इस खेत मे धूल खातीं रहे। क्या हमें हक ना है सुन्दर कपड़ें पहन कर, सज संवर के घूमने का?


 शाम ढलने को हैं।

अच्छा सुनो




 अच्छा सुनो,

क्या सुबह की ठंडी हवा

तुम्हारे पास से भी हो कर 

गुजरती हुई अंदाज में अपने रात का हाल सुनाती है?

क्या आसमां के बिस्तर पर

चाँद और सूरज दो किनारे पकड़े

अपने दिल की बात बताते हैं?

क्या कभी तारों ने चमकीली चादर ओढ़ कर

चाँद को अपने आंचल से झांकने का कारण बताया है?

क्या कभी फूलों ने

भंवरों को रिझाने का राज बताया है?

अच्छा सुनो,

क्या प्रकृत ने श्रावण मे

साज-श्रंगार करके कभी दर्पन निहारा हैं?

People and judgments

 There are 7.9 billion people on this planet and everyone have something to say, to tell, to explain and many more. 

The most weried is the judgements. People judgeing people without knowing them or rather I say by spending few days with them. The pseudo thought either believe is that they think that they know the people well or they know the situation of the person and the condition in which he/she is living, but its not true, the person you are living with or the person you know may not share the everything with you. So stop judgeing and passing comments and focus on your life.

And to the people who are getting judged take a deep breath in and exhele forcefully. 

Do not bother, its not you but its their thought which is bringing the negativity. There is nothing wrong with you. Grow slowely....☘🌿🍀

जिस्मानी बुखार

 ये जो जिस्मानी बुखार उन्हें चढा़ है

वो एक दिन उतर जायेगा।

वो शरीर पर सरसराहट वाली

ऊँगलियों का स्पर्श,

और दूर से दिखते 

वो भूरे, लाल निशान

ये  सब ठहर जायेगा

ये जो जिस्मानी बुखार उन्हें चढा़ है

वो एक दिन उतर जायेगा।

वो रोज-रोज की सिसकियाँ,

बिस्तर मे मूँह छुपाये कुढ़ना,

वस्त्रों का जमीं को चुमना

ये सब ठहर जायेगा

ये जो जिस्मानी बुखार उन्हें चढा़ है

वो एक दिन उतर जायेगा।

शाम होते-होते बत्तियों का बुझ जाना,

जुगनू रातों में कपाट बंद हो जाना,

बेअदब हो सबके सामने

सीना तान चले आना,

ये सब ठहर जायेगा

ये जो जिस्मानी बुखार उन्हें चढा़ है

वो एक दिन उतर जायेगा।

बिना किसी बात पर आँखें तरेरना

कलाईयों पर ऊंगलियों के निशान छोड़ना

मृत्युशैया मे अर्धमृत्यु सा छोड़ जाना

ये सब  ठहर जायेगा

ये जो जिस्मानी बुखार उन्हें चढा़ है

वो एक दिन उतर जायेगा।