Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

जिंदगी की रेस

  📷@anand_aadarsh  कभी जिंदगी में ठहरना नहीं सीखा  जब भी सीखा तो बस चलते रहना  एक रास्ते से दूसरे रास्ते की ओर  बेमन से भागते रहना।  रास्तों को पैरों तले रौंद के  हम पहूंच भी कहां गए है? पिछले वाले मुहाने पर  गुलाब की बस एक झलक देखी  भीड़ से छूट जाने के डर से  दो पल रुक के निहार भी न सकी। बारिश के दिन छत ढूंढने में गुजरे और सर्दी उस छत से सिकुड़ कर  जिंदगी की रेस में बने रहने के लिए  हर रोज अपने मन को खूटी पे टांग कर निकलती रही।  जिंदगी में ठहराव की कीमत होती है  दो पल का सुकून, थोड़ी सी चैन की सांस, बाहरी नजारे को आंखो में भरने की खुशी  और शायद गुम हो जाने का डर।

कहानी सी जिंदगी

 हर रास्ते के मोड़ पे आके  एक नए रास्ते की तालाश होती हैं हर रास्ते की अपनी एक कहानी है, सीख है, दर्द है, तकलीफ है।  पीछे मुड़ कर देखने पर एक  कहानी सी लगती है ज़िंदगी क्या जिंदगी कहानी है? क्या मैं एक कहानी लिख रही हूं?