कहानी सी जिंदगी





 हर रास्ते के मोड़ पे आके 

एक नए रास्ते की तालाश होती हैं

हर रास्ते की अपनी एक कहानी है,

सीख है, दर्द है, तकलीफ है। 

पीछे मुड़ कर देखने पर एक 

कहानी सी लगती है ज़िंदगी

क्या जिंदगी कहानी है?

क्या मैं एक कहानी लिख रही हूं?

No comments: