तुम क्या देखते हो







तुम बैठे मेरे सामने हो
पर तुम हो कही और
तुम देख मुझे रहे हो
पर तुम्हारी नज़रों में है कोई और
जब तुम कहते हो कि 
तुम आज अच्छी लग रही हो,
तो तुम क्या मुझे ही देख 
रहे होते हो?
जब तुम कहते हो कि 
मेरा कोई नहीं है तुम्हारे सिवा
तो क्या तुम उसे अपनी नजरों में रख के 
अपना जीवन देखते हो?
जब तुम कहते हो कि 
तुम्हारे सिवा रिश्तों की समझ 
किसी में नहीं है 
तो क्या तुम उसे मेरी 
जगह रख के देखते हो?
जब तुम कहते हो कि 
तुम पे सबकुछ अच्छा लगता है
तो क्या तुम उसे उन सारे लिबास में देखते हो?
जब तुम कहते हो कि मुझे तकलीफ 
हो रही है
तो क्या तुम उसकी तकलीफ के 
बारे में बात कर रहे होते हो?
जब तुम कहते हो कि
मेरी खुशियां कुछ नही हैं
तुम्हारे बिना 
तो क्या तुम उसकी खुशियों को
अपने नजरों में सहेज के देखते हो?

स्ट्रीट लैंप






मैं स्ट्रीट लैंप के नीचे बैठी हूं
अपने आस पास सब कुछ 
चमकता हुआ देख रही हूं।
मुस्कुराते हुए चेहरे, 
सड़कों पे टहलते लोग,
पास के प्लेग्राउंड में खेलते लड़के
जो हर चौके पे चिल्लाते हैं।
अपने किस्से और कहानियों का 
सिलसिला लेके,
बन संवर के बाजार जाती लड़किया।
रोड पे फर्राटेदार चलती मोटर साइकिल,
लाल होता हुआ आसमान
और उसी आसमान पे आधा चांद
मैं सब देख रही हूं
पर मैं खुद को नहीं देख रही।


तुम पढ़ती हो?


@kirti








तुम पढ़ती हो?
कहाँ? 
यूनिवर्सिटी में?
क्या फायदा है इसका?
क्या फायदा है इतना पढ़ के
जब आज भी तुम लड़के के पीछे भाग रही हो।
उनका ख्याल तुम्हे ज्यादा है
खुद के हालात से भी ज्यादा।
क्या पढ़ती हो तुम?
जब तुम्हे किसी को प्लीज ही करना है।
क्या पढ़ती हो तुम? 
जब तुम्हे किसी लड़के का रूठना 
इतना बुरा लगता है की तुम 
उनकी गलतियां भूल जाती हो।
क्या पढ़ती हो तुम? 
जब हर गलती पे बजाए दूसरो के
खुद को गलत ठहराती हो 
बिना खुद के गलती के।
क्या पढ़ती हो तुम?

World is not like you






Hello there,




Back after so long time. So, today I am gonna talk about the world around you and me. I will be very straightforward. When we think of the world or the environment around us, the people around us we think that they are like us, but, they are not. The people are not like you even when you are staying with them or know them for so long. We all are different with different mindsets, with different thought processes. There is no problem with having people around us with a different mentality. The problem is when we start treating them like us. We start treating them like mature person according to their age, their way of talking, and their behaviour, but they do not deserve this. Treat the people like they are, there is no need to be mature and liberal in front of a toxic person. Leave them wherever they are. That is none of your business. That is none of your business to bring them back to a normal and comfortable life because in your thought you can put your 100% in bringing them back, but, have you ever thought about what they want? They do want a normal life. They are not ready for this. They are busy playing with people's emotions, lying every single time, and not valuing other's time and importance. These kinds of people do not deserve your attention. Let them where they are and take the exit.