@kirti
कहाँ?
यूनिवर्सिटी में?
क्या फायदा है इसका?
क्या फायदा है इतना पढ़ के
जब आज भी तुम लड़के के पीछे भाग रही हो।
उनका ख्याल तुम्हे ज्यादा है
खुद के हालात से भी ज्यादा।
क्या पढ़ती हो तुम?
जब तुम्हे किसी को प्लीज ही करना है।
क्या पढ़ती हो तुम?
जब तुम्हे किसी लड़के का रूठना
इतना बुरा लगता है की तुम
उनकी गलतियां भूल जाती हो।
क्या पढ़ती हो तुम?
जब हर गलती पे बजाए दूसरो के
खुद को गलत ठहराती हो
बिना खुद के गलती के।
क्या पढ़ती हो तुम?
No comments:
Post a Comment