आशाओं से ओतप्रोत,
दिल में स्वदेश का प्रेम उफल है,
वही अटल है ।
मन में न कभी है क्रोध,
न है द्वेष की भावना,
दिल में प्रेम सागर लिये
बूंद बूंद जो बाँट रहा है,
वही अटल है ।
दोस्त, मित्र, गुरूवर सा व्यक्तित्व
शब्दों सा निश्चल चरित्र,
बूंद बूंद से रेतो को जो
सिंच, उपवन बना रहा है,
वही अटल है ।
ना डर के कदम छिपाए जो,
डट कर हर मुश्किल से लड़ जाए जो,
विपत्तियों मे बिना विवेक खोये
जो शिखर सा तना हुआ है,
वही अटल है ।
3 comments:
Awesome lines
बहुत सुन्दर रचना
धन्यवाद
Post a Comment