Skip to main content

मिश्रा जी और कैमरा

मिश्रा जी लाॅ के स्टूडेंट है। लाॅ का स्टूडेंट होने का मतलब है कि दुनिया भर की तमाम चीजों से खुद-ब-खुद हि नाता जुड़ जाना, जैसे एक बच्चे का मां से जुड जाता है वो भी जन्म लेने के पहले हि। जैसे पत्ते हवाओ मे बिना लहरे नही रह सकते,ठीक उसी तरह लाॅ के स्टूडेंट किसी भी बात पे तार्किक बहस करने से पिछे नही रह सकते ।


उनकी अनगिनत विचारधारायें उसी तरह उफान मारती है जैसे फुल को देख के भैरें, और वो अपने विचारों को शब्दों में गढ़ के प्रस्तुत करते जाते हैं ।


अगर मैं ये कहु कि वो इसे देश मे क्रांति लाने का माध्यम भी समझते हैं तो शायद मै गलत नहीं हूँ ।

मिश्रा जी भी लिखते हैं, काफी अच्छा लिखते हैं  और अपनी प्रतिक्रिया से क्रांति लाने की कोशिश कर रहे हैं या अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग ये कहना मुश्किल है ।

कलम और पन्नों का नाता सकुशल चल रहा था की  उन्हे एक मैसेज आया, कि उनके दोस्त पर्यावरण के संदर्भ में एक विडियो बनाना चाहते हैं और उसमें वो एक पैनलिस्ट की भूमिका निभायेंगे ।

ये विडियो एक फेसबुक पेज के लिए होने वाला था । इस पेज को कुछ लोग मिलकर चलाते है, और पर्यावरण के संदर्भ में तमाम तरह की बातें बताते हैं । कारण के साथ साथ निवारण भी बताते हैं । मतलब एक तरह से क्रांतिकारी कदम।

उनके चेहरे का प्रकाश उनकी खुशी को साफ झलका रहा था। वो इस बात से खुश थे कि कल तक जो वो लिखते थे, जिस हावभाव से लिखते थे, उन सबको एक आवाज मिलने वाली थी।

पर दूसरे ही क्षण वो ये भी सोचते कि वो बोलेंगे क्या ॽ पन्नों पे लिख देना और कैमरे के सामने आके बोलने मे बडा फर्क होता है ।
ऐसी बात नहीं थी कि उनके पास बोलने को कुछ नहीं था, पर कैमरे का भय उनको ठीक उसी तरह खाये जा रहा था, जैसे
न ई नवेली बहू का ससुराल का डर उसे खाये जाता है।

फिर उन्होंने बड़ी हिम्मत करके खुद से कहा ॒
कुछ करना थोड़ी है जो कल तक लिखते आये है वैसेही बोलना है इसमे कैन सी बड़ बात है । सब हो जायेगा ।
खुद को सांत्वना दे रहे थे शायद ।

वो एक पल को खुश होते दुसरे हि पल सकुचाते इसी क्रम में  उन्होंने क ई बार अपने आप को आईने के सामने बोलते हुए देख खुश भी हुए और कई बार कुछ बदलाव भी किये।

हां ऐसे ही बोलेंगे ये ठीक रहेगा ।

उन्होंने अपनी तैयारी पुरी कर ली थी और परीक्षा कल होने वाली थी ।
रात को सोते वक्त वो ये भी सोच रहे थे कि क्या पहनेॽ
कुछ अच्छा सा ट्रेडिशनल टाइप पहने या फौरमल हि रहने दे । मन से थोड़ी बहस के बाद फौरमल पे बात पक्की करते हि उन्होंने निद्रा से दोस्ती कर ली ।

हर सुबह अपने साथ नयी आश, नया विश्वास,न ई उमंगें ले के आता है। चाहे रात कितनी भी काली हो सुबह कि किरणे  उसमे उजाला भर देती है।
ये सुबह मिश्रा जी के लिए भी एक उजाला ले कर आया था ।
वो  अच्छे से तैयार हो के चल पडे इक्जाम को ।

जगह काफी अच्छी चुनी गयी थी बिल्कुल टौपिक के अनुरूप।
गमले में तरह-तरह के  पौधे अपनी उपस्थिति पहले से ही दर्ज करा चुके थे । वही पास मे एक टेबल था और दो कुर्सी भी रखी थी । और इन सब के  सामने था  एक कैमरा। थोड़ी बहुत खलल सडकों पर चल रहे गाड़ियों के हार्ण से हो रही थी पर इन सब से उबारने का जिम्मा हवाओ ने ले लिया था ।

मिश्रा जी कुर्सी पर बैठे और उनके बगल में  उनके दोस्त । टेबल पे तमाम तरह के कागजात थे जो हवाओ के साथ उड जाना चाहते थे पर पेपर वेट ने उनका दामन कस के पकड़ा था । ये कागजात यु ही कहि से उठा नहीं लिये गये थे बल्कि काफी रिसर्चड पेपर थे । पुरे के पुरे वैरिफाइड डाटा के साथ ।
जैसा कि मैं पहले भी बता चुकी हूँ लाॅ के स्टूडेंट ( लाॅ से जुडा हर व्यक्ति ) तार्किक बहस हि करते है ।

कैमरा आॅन हुआ और उनके दोस्त ने इंट्रोडक्शन शुरू कर दिया ।
मिश्रा जी एक तरफ कैमरे को देख रहे थे दुसरे हि पल नजरे हटा ले रहे थे , कभी  अपने दोस्त को देखते कभी सामने वाले दिवाल को तो कभी  टेबल पे पडे कागजात को।
वो डर नहीं रहे थे, बस थोड़े से नर्वस थे।
वो समझ नहीं पा रहे थे कि देखे कहाॽ असमंजस में थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मानो कैमरे से  अनगिनत  आंखें  उन्हे देखे जा रही हैं । इसलिए वो थोड़े  असहज हो रहे थे।

इंट्रोडक्शन खत्म होने के बाद पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में बातें हुईं, काफी वाजीब कारण दिये गये वायु प्रदूषण को लेकर जगह की बनावट से लेकर शहर के रैंकिंग पे भी बात हुई।

हवाओ में प्रदूषित कण बहुत ज्यादा हानिकारक होते है। वो बड़ी  आशानी से हमारे शरीर में चले जाते है और तरह-तरह की बिमारियां भी फैलाते हैं ।

अब बारी थी मिश्रा जी के बोलने की शुरुआत उन्होंने शहर के लोकेशन से लेकर सरकार के कुछ कदम और कंस्ट्रक्शन वर्क को वायु प्रदूषण से लिंक करके किया । मतलब पहले हि बाॅल पे चौका ।
पर वो अभी भी कैमरे कि तरफ बहुत कम देख रहे थे।
कैमरा उस वक्त वो खुबसुरत लड़की साबित हो रही थी जिसके  आँखों में आप ठहर जाना चाहते हो, और अगर ठहर ग ए तो गुम होने के शतप्रतिशत चांसेज है। और अगर मिश्रा जी गुम हो जाते तो बोलते क्या ॽ

उन्होंने इसका  एक अच्छा  उपाय सोचा कि कैमरे कि तरफ कम देखना हि सही होगा  और अपने बिंदुओं पर ध्यान देना ज्यादा अच्छा होगा । इससे वो अपना कौनफिडेंस मेनटेन कर सकते है।

वार्तालाप जारी रहा काफी प्रमुख कारण दिये गए बढते प्रदूषण को लेकर । कुल मिलाकर ग्यारह मिनट का विडियो मिश्रा जी को घंटे भर का  लग रहा था ।
सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद  अंततः कैमरा आफ हुआ और मिश्रा जी ने चैन की सांस ली ।






Comments

Popular posts from this blog

गुलदस्ता वाला चेहरा

शायद वो भूल गया है मुझे  3 हफ्ते हो गए और मेरी कोई  खबर नहीं। क्यों जरूरी हूं मैं उसके लिए  उसके जिंदगी में बहारों की  क्या कमी है? मोबाइल की नोटिफिकेशन  निहारती मै, उसके मेसेजेज का वेट करती मै, कितनी अजीब लगती हूं। खुद से बातें करके मैने  घर के कोने में एक  बड़ा सा ऊन का गट्ठर तैयार कर लिया है रोज उस गट्ठर को सुबह-शाम देखती हूं दोपहर को उसके कंधे पर सोती हूं और  शाम ढले उसके बाहों से सरक कर फिर से जमीन पर आ लगती हूं। जब गट्ठर से जी भर जाए तो  फिर से मोबाइल का नोटिफिकेशन  निहार लेती हूं  और फिर से वही निराशा। कितनी दयनीय हो गई हूं मैं! कल सुबह उठ के मैने यही सोचा  की मैं आज उस ऊन के गट्ठर को  खिड़की से बाहर फेक दूंगी और उस जगह पर खुद को सजाऊंगी और आज जब खिड़की खोली तो  वो अपने गुलदस्ते वाले चेहरे के साथ खड़ा था।

भगवान

किताबों की पढ़ी पढ़ाई बातें अब पुरानी हो चुकी हैं। जमाना इंटरनेट का है और ज्ञान अर्जित करने का एक मात्र श्रोत भी। किताबों में देखने से आँखें एक जगह टिकी रहती हैं और आंखों का एक जगह टिकना इंसान के लिए घातक है क्योंकि चंचल मन अति रैंडम। थर्मोडायनेमिक्स के नियम के अनुसार इंसान को रैंडम रहना बहुत जरूरी है अगर वो इक्विलिब्रियम में आ गया तो वह भगवान को प्यारा हो जाएगा।  भगवान के नाम से यह बात याद आती है कि उनकी भी इच्छाएं अब जागृत हो गई हैं और इस बात का पता इंसान को सबसे ज्यादा है। इंसान यह सब जानता है कि भगवान को सोना कब है, जागना कब है, ठंड में गर्मी वाले कपड़े पहनाने हैं, गर्मी में ऐसी में रखना है और, प्रसाद में मेवा मिष्ठान चढ़ाना है।  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इंसान इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ यह पता कर चुका है कि भगवान का घर कहां है? वो आए दिन हर गली, शहर, मुहल्ले में उनके घर बनाता है। बेघर हो चुके भगवान के सर पर छत देता है।  इकोनॉमी की इस दौड़ में जिस तरह भारत दौड़ लगा के आगे आ चुका है ठीक उसी तरह इंसान भी भगवान से दौड़ लगा के आगे निकल आया है। अब सवाल यह है कि भगवान अग...

खबरें विस्तार से

नमस्कार, आप सबका स्वागत है खबरें विस्तार से में।  आज की हमारी पहली खबर आई है शामपुर से। शामपुर में एक औरत ने मौसम को देखते हुए तीज करने से किया इन्कार। महिला का कहना है की वो इतने गर्मी के मौसम में निर्जला व्रत नहीं रख सकती। हालांकि उसने अपने ससुरालवालों से बात की थी की क्या इस व्रत को पानी के साथ रख ले? पर ससुरालवालोंं ने साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने अपने पुरखों से चली आ रही इस व्रत को अपना धर्म बताया है। महिला के इन्कार कर देने से उसके पति अब काफी चिंतित है। क्योंकि उन्हें हर साल मिलने वाला अमृत इस साल नही मिल पाएगा। जिससे उनके जान जाने की भी कयास लगाई जा रही है। दूसरी तरफ एक यह भी हवा रिपोर्ट आई है की महिलाओं का मानना है की तीज की वजह से उनके पति अमर हो जाने के कगार पे है। और वो इस बात से काफी खफ़ा है। उनके अमर हो जाने से घरेलू हिंसा में और भी वृद्धि हो सकती है। बहरहाल इसका कोई ठोस उपाय अभी तक महिलाएं नहीं ढूंढ पाई है।  आज की हमारी दूसरी खबर है दोपहरवादी से। दोपहरवादी के एक रेस्टुरेंट में एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपने गर्लफ्रेंड का बिल पे कर दिया और इस बात से नाराज गर्लफ्रेंड ने व...