दस्तक



उनके महल ने ये ऐलान किया है
कि दरवाजे पर कोई दस्तक ना दे
अधखुली आँखों से सपने
अब अच्छे नहीं लगते
तो इन्हें नींद की दरिया मे डुबने का
एक मौका तो मिलना चाहिए
आधी अँगडाई से पुरा शरीर
टीस करके रह जाता है
तो इन्हें मखमली आवरण मे सिमटने का
एक मौका तो मिलना चाहिए
अनवरत हाथों का सिलसिला उचाट करता है
तो इन्हें हस्त के स्पर्श मे खोने का
एक मौका तो मिलना चाहिए
इन सब से बेखबर हवाओं ने
एक रूख लिया है
अधखुली आँखों के ख्वाबगाह मे
किसी ने एक दस्तक दिया है

No comments: