वक्त




धूप, छांव; चाँद, सितारे
हवा, बादल; पहाड़ और नदियां
कुछ तो कहते होंगे एक दुसरे से
एक दुसरे को छूकर गुजर जाना
कितना मुश्किल होता होगा
इन्हें भी तो इन्तजार होगा
उस पल का जब वक्त थम जाये
कोई ऐसा जादू हो जाये कि
धूप, छांव से मिले
सितारे चाँद के माथे को चुमे
हवा, बादलों के हाथों में हाथ डाल
दूर सफर पर निकले और
पहाड़ों के आगोश में नदियां खो जाये

1 comment:

Kush said...

Can we call it Monsoon? evaporation, condensation n precipitation 😊