बस ऐसे ही
ये क्या बात हुई?
अरे, अब नहीं पसंद तो क्या करूँ।
बारिश सबसे खूबसूरत चीज है। बूंदें कितना कुछ कहती हैं। हँसती हैंं, खेलतीं हैं, गातीं हैं, गुनगुनातीं हैं। पता नहीं तुम कब समझोगे?
बिजली कड़कने कि आवाज आई और तभी लाईट चली गईं।
वो बारिश में बाहें फैलाये भिग रहा था।
हवा डायरी के पन्ने पलट रही थी।
No comments:
Post a Comment