शून्य भाव




93,224 करोड़ कि रकम 

छोटे, नन्हे हाथों से कालिख और 

मैले निशाना हटा कर 

उनपे खूबसूरत रंग संजोने कि कीमत है।

तो हृदय इन भावों से शून्य क्यूँ?

नगर पालों कि नियुक्ति

गांव, शहर मे कराई गई है

ताकि किसी का आंचल निगाहों से लग के

चीर-चीर ना हो जाये 

और, कहीं कन्धे से सरक कर दुप्पटा

उनकी सूरत ना बदल दे।

तो हृदय इन भावों से शून्य क्यूँ?

5 अलग-अलग मुल्कों ने

पुरी पृथ्वी पर शांति कायम करने का

दारोमदार संभाला है।

फिर एक नन्ही सी बिलखती जान 

वीरान सड़क पर क्यूँ?

तो हृदय इन भावों से शून्य क्यूँ?