और मिलने से पहले
मैं कुछ अपने बारे में बताना चाहती हूं।
जैसी आपको तस्वीर दिखाई गई है,
मैं वैसी नहीं हूं।
मेरा रंग गोरा नहीं है।
मेरी हाईट भी ६ नहीं है,
उस तस्वीर में मैने हिल पहनी है।
और सबसे जरूरी बात
मेरी जो आंखे आप देख रहे है
वो वैसी नहीं है।
दिखता तो है मुझे, पर
काला गोला बराबर नहीं है
मेरी आंखों में।
मैं बस एक जगह टिक के
देख रही थी।
आप अभी भी मुझसे मिलेंगे ?
1 comment:
Ha
Post a Comment