अच्छा सुनो,
तुम्हे याद है, मैने तुमसे कहा था
मुझे चिट्ठियां लिखने का शौक हैं
मैं आज तुम्हे लिखना चाहती हूं कि
तुम पे हल्के रंग के कपड़े जचते हैं
तुम जब हंसते हो तो अच्छे लगते हो
तुम्हारे भेजे गए एमोजि का मतलब समझने लगी हूं
मैं तुम्हे लिखना चाहती हूं कि
तुम्हारी अनकही बातो को सुनने लगी हूं
बस, ना समझने की नाकाम कोशिश करती हूं
इस खत में मेरा सिर्फ एक सवाल है
अच्छा छोरो, जाने दो, नहीं पूछती
हां, सुनो
शादी के गीतों से मुझे तुम्हारी याद आती हैं
No comments:
Post a Comment