शादी के बाद लड़कियां अपने
घर पर अच्छी लगती हैं।
अपना घर!
कौन सा अपना घर होता है लड़कियों का?
वो घर जिसमे वो पैदा होती हैं,
पली-बढ़ी है, चलना सीखा,
बोलना सीखा, पढ़ना और
घर के काम काज सीखे।
या वो घर जिसे उन्होंने
कभी देखा ही नहीं।
घर की खिड़कियों, दरवाजे
और आँगन से दोस्ती हो जाए
यही बड़ी बात होगी।
लोग तो वैसे भी मिलने से रहे।
हाँ, तो तुमने बताया नही
कौन सा घर है तुम्हारा?
या कौन सा अपना घर है तुम्हारा?
तुम्हारा कोई आशियां है भी या,
बूंदों की तरह आसमां से टपक के
जमीं पे टूटने के लिए पैदा हुई हो?
No comments:
Post a Comment