वस्तुतः
डर
मुझे डर है, मैं गुम होने वाली हूं।
मुझे डर है, मैं इस तेजी से
भागती दुनिया में
पीछे छूट जाने वाली हूं।
आसमान में सिर्फ एक
तारा बचा है,
जिसकी रौशनी अब खत्म होने वाली है
मुझे डर है, उस रौशनी से प्रकाशमान
मेरे सपने मरने वाले है
मैं डूबने वाली हूं गहरे अंधकार में।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
No comments:
Post a Comment