तुम्हारे पंख,
ऊंची उड़ान भरने का
अदम्य साहस रखते हैं।
हर मुश्किल को चीर
के निकल जाती हो,
बाधाओं का नाम
सुना है भी या नहीं?
चलो तुम्हारे रास्ते में
किसी का साथ, किसी का प्यार
किसी का वक्त रखते है।
निभा लोगी क्या?
सच में "हाँ" बोला तुमने?
अच्छा चलो तुम्हारी
गोद में बच्चा रखते है।
No comments:
Post a Comment