तुम्हारा प्यार में होना तुम्हारा प्यार में होना अच्छा है पर तुम्हारे प्यार में तुम्हारा गुम हो जाना मुझे डरा जाता है। मैंने ये नहीं कहा की तुम गुलाबों की पंखुड़ियों पर उसके नाम ना लिखो। लिखो, बेशक लिखो पर ध्यान से, उसके नीचे के काटें तुम्हे चुभे ना। मैंने ये नहीं कहा की उसके इंतजार में ना बैठो, बैठो, बेशक बैठो पर अपने आप को साथ लेके बैठना। मुझे याद है तुमने कहा था वो तुम्हारे लिए फूलों का गुलिस्ता बनाता है। हां, ये भी याद है की तुम्हारे कहने पे वो कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देके तुम्हारे लिए गुलाब के फूल लाया था। और, यह भी याद है की उसने कहा था की, अभी जैसा चल रहा है चलने देते है। मुझे ये बात डरा जाती है। क्युकी तुम यहां खड़ी होके उसके सपने में बूढ़ी हो चुकी हो। उसके आंगन में सुबह का सूरज हो चुकी हो। उसके रात में आसमान पर टंगा चांद हो चुकी हो। तुम उसके सपने में बूढ़ी हो चुकी हो। हर गली हर गली से तन्हा निकली हूं, हर महफ़िल के बाद वो आए मेरे आंसू सूखने के बाद। वो कहते थे तुम्हारा होना मेरा होना है वो छोड़ गए बस...