के रखने का वादा करती हूं
ठीक उस तरह जिस तरह
नए घर में हर एक जगह
सामान सजा के रखा जाता है
तुम्हारे होने को सजा के
रखने का वादा करती हूं
अपने अलमारी में रखे कपड़ों
की तह की तरह
रसोई में रखे रंग बिरंगे डिब्बों की तरह
पूजा घर में रखे दिया की तरह
कमरे से आती खुशबू की तरह
किताबों से आती भीनी सुगंध की तरह
आम के पेड़ पे लगे मोजर की तरह
4 comments:
Ati sundar👏
Thank you Akash
👏👏
Thank you
Post a Comment