Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

कितना जरूरी है

कितना जरूरी है मेरा सुंदर दिखना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा बेदाग दिखना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा सुशील होना और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा पढ़ा लिखा होना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा पर्दे में होना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा पूछ के घर से निकलना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा खाना बनाना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा मेहमानों को देखना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा नौकरी छोड़ बच्चों को देखना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा तुम्हारे लिए व्रत रखना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है मेरा बीमार होके तुम्हे 10  बार डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहना  और तुम्हारा पैसा कमाना? कितना जरूरी है.....

हल्का प्रेम

कितना हल्का है तुम्हारा प्रेम  जो समाज के थपेड़ों से डरता है मैंने देखा है तुम्हे  मुझे छुप कर के देखते हुए मेरे पलट कर देखने के बाद भी  तुम अपनी निगाह हटाया नहीं करते थे कम्युफ्लेज कर रहे थे तुम तो  कितना हल्का है तुम्हारा प्रेम.... रोज रात को दीवानों की तरह गाने  सुनाया करते थे मुझे  याद है वो बारिश की रात  जब तुम घर तक आ पहुंचे थे सिर्फ इसलिए कि तुम मुझे बारिश में देखना चाहते थे। उसकी अगली सुबह तुम्हारे पापा ने मेरे पापा को नौकरी से निकाल दिया था। शायद यह भी याद होगा तुम्हे  कितना हल्का है तुम्हारा प्रेम.... हाई स्कूल के पीछे पेड़ के नीचे बैठ के  बूढ़े होने का वादा कर गए थे तुम  और आज देखो  सच में तुम्हारी बूढ़ी आँखें काम नहीं कर रही तुम किसी और के साथ बूढ़े हो चुकने का फिर से  वादा कर आए हो कितना हल्का है तुम्हारा प्रेम... तुम शुरू से जानते थे  हमारे बीच का फर्क  पर कभी अहसास नहीं होने दिया  आज तुम ऊंचे हो कद में थोड़े  तो अब मेरा कद छोटा लग रहा है  तुमने रात में आना बंद कर दिया है बारिश में भीगना ब...

राजा

राजा को नींद बहुत पसंद है वो रोज मखमली गद्दे पे सोया करता है। वो जनता है इस गद्दे को बनाने वाले  हाथों को। वो जनता है की जब रूई कुटी  जा रही थी उस समय  गलती से करिंदे के हाथ में  चोट आ गई  और करिंदा अब कुछ महीनों तक  काम नहीं कर पाएगा इसके बावजूद राजा ने उसके दुकान  बंद करने का ऐलान कर दिया। राजा जनता था की गद्दे की सिलाई  करते वक्त मशीन की सूई  दूसरे कारीगर के उंगली में जा लगी थी कारीगर 2 दिनों का आराम चाहता था पर राजा ने उसे उम्र भर का आराम दे दिया। राजा जनता था की जिस गद्दे पर वह  चैन की नींद सोता है  उस गद्दे को बनाने के लिए कोई  अपना चैन गवाता है फिर भी राजा चादर तान  पेट के बल सोता है।

गुलदस्ता वाला चेहरा

शायद वो भूल गया है मुझे  3 हफ्ते हो गए और मेरी कोई  खबर नहीं। क्यों जरूरी हूं मैं उसके लिए  उसके जिंदगी में बहारों की  क्या कमी है? मोबाइल की नोटिफिकेशन  निहारती मै, उसके मेसेजेज का वेट करती मै, कितनी अजीब लगती हूं। खुद से बातें करके मैने  घर के कोने में एक  बड़ा सा ऊन का गट्ठर तैयार कर लिया है रोज उस गट्ठर को सुबह-शाम देखती हूं दोपहर को उसके कंधे पर सोती हूं और  शाम ढले उसके बाहों से सरक कर फिर से जमीन पर आ लगती हूं। जब गट्ठर से जी भर जाए तो  फिर से मोबाइल का नोटिफिकेशन  निहार लेती हूं  और फिर से वही निराशा। कितनी दयनीय हो गई हूं मैं! कल सुबह उठ के मैने यही सोचा  की मैं आज उस ऊन के गट्ठर को  खिड़की से बाहर फेक दूंगी और उस जगह पर खुद को सजाऊंगी और आज जब खिड़की खोली तो  वो अपने गुलदस्ते वाले चेहरे के साथ खड़ा था।