कितना जरूरी है







कितना जरूरी है मेरा सुंदर दिखना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा बेदाग दिखना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा सुशील होना
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा पढ़ा लिखा होना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा पर्दे में होना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा पूछ के घर से निकलना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा खाना बनाना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा मेहमानों को देखना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा नौकरी छोड़ बच्चों को देखना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा तुम्हारे लिए व्रत रखना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है मेरा बीमार होके तुम्हे 10 
बार डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहना 
और तुम्हारा पैसा कमाना?
कितना जरूरी है.....

No comments: